सड़क हादसे में तीन की मौत, चार घायल

रुड़की।  एक कार हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में दो मेरठ और एक मंगलौर का रहने वाला था। बुधवार को एक ट्रक खराब होने के कारण रोडवेज बस स्टैंड के पास हाईवे किनारे खड़ा हुआ था। इस बीच रुड़की की ओर से एक कार आ रही थी। जैसे ही कार ट्रक के पास पहुंची तो सामने से तेजी से एक व्यक्ति गुजरा। कार चालक उसे बचाने के चक्कर में ट्रक में जा घुसा। ट्रक के पास ही खड़े होकर एक युवक कहीं जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। वह भी दुर्घटना की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर एसएसआई रफत अली, शहर चौकी प्रभारी मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को कार से बाहर निकालकर रुड़की सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो और को मृत घोषित कर दिया। घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। एसएसआई रफत अली ने बताया कि शवों को पुलिस ने पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतकों में सोनू कुमार पुत्र बाबूराम, नितिन पुत्र राजेंद्र निवासी गंगा विहार कॉलोनी, गंगा नगर लाल पार्क, मवाना रोड मेरठ यूपी और महफूज पुत्र महमूद निवासी मोहल्ला मिरदागान मंगलौर शामिल हैं। घायलों में मोनू, सचिन, अशोक कुमार विकास बताए गए हैं।


Exit mobile version