दर्दनाक सडक़ हादसे में दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मौत, सात के घायल होने की खबर

बीजापुर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिलें में अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ के आह्वान पर जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल होने रायपुर गए थे। रायपुर से लौटते समय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर वापस बीजापुर आ रही स्कार्पियो वाहन खड़ी ट्रक से टकरा गई, इस गम्भीर हादसे में दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है वहीं सात घायल हैं, जिनका उपचार कोंडागांव में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से आंदोलन में शामिल होकर बीजापुर लौट रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की स्कार्पियो क्रमांक सीजी 20 जे 6397 कोंडागांव के पास खड़ी ट्रक से टकरा गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर सभी को वाहन से निकालकर कोंडागांव जिला अस्पताल पहुंचाया , जहां डॉक्टरों ने दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मृत घोषित किया, वही सात घायलों का उपचार जारी है।

error: Share this page as it is...!!!!