सड़क दुर्घटना रोकने को लेकर सरकार गंभीर  :  सीएम

सीएम ने  स्व. त्रिवेंद्र सिंह पंवार के आवास पर पहुंच श्रद्धांजलि दी

ऋषिकेश(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष व संरक्षक स्व. त्रिवेंद्र सिंह पंवार के ऋषिकेश स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना जताई। सीएम ने पंवार के बेटे से बातचीत कर दुर्घटना को गंभीरता से लेते जांच का भरोसा दिया। कहा सड़क दुर्घटना रोकने को लेकर सरकार गंभीर है। बुधवार सुबह करीब पौने दस बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्व.त्रिवेंद्र सिंह‌ पंवार के घर पहुंचे। जहां उन्होंने पंवार के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह पंवार की पत्नी ‌उषा देवी पंवार, बेटे आलोक पंवार, भाई सम्राट पंवार, यशपाल पंवार से बातचीत कर संवेदना जताई। कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है, जिसके कारण उत्तराखंड की राजनीति को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने परिजनों को हादसे के मजिस्ट्रेटी जांच कराए जाने की बात कहीं। उन्होंने पहले ही घटना की जांच के आदेश कर दिए थे। पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने उत्तराखंड में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई। कहा कि सरकार सड़क दुर्घटना रोकने को लेकर गंभीर है। दुघर्टना रोकने को संबंधित विभागों को निर्देशित भी किया गया है। इस अवसर पर नगर निगम की पूर्व मेयर अनीता ममगाईं, कपिल गुप्ता, राजीव थपलियाल, मनोज पंवार, यूकेडी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सनी भट्ट, उषा चौहान, नगर अध्यक्ष सौरभ सेमवाल, युद्धवीर चौहान, कुंवर‌ सिह राणा, शाहिद आदि उपस्थित थे।

शेयर करें..