सड़क दुर्घटना में नाबालिग बाइक चालक की मौत

रुड़की(आरएनएस)।   नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार नाबालिग की मौत हो गई। जबकि तीन किशोरियां गंभीर रूप से घायल हो गई। दुघर्टना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल किशोरियों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बुधवार दोपहर के वक्त नारसन क्षेत्र के गांव उल्हेड़ा निवासी एक नाबालिग अपने परिवार की तीन किशोरियों के साथ मंगलौर की ओर आ रहा था। इस बीच मुंडियाकी गांव के पास बस में आकर बाइक घुस गई। दुघर्टना में बाइक चालक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीनों किशोरियां भी गंभीर रूप से घायल हो गई। दुघर्टना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों किशोरियों को 108 की मदद से उन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती।

error: Share this page as it is...!!!!