14/02/2024
सड़क दुर्घटना में महिला चोटिल
नैनीताल(आरएनएस)। कालाढूंगी मार्ग पर दिल्ली के पर्यटकों की कार ने नैनीताल की ओर आ रहे बाइक सवार पर्यटकों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को बीडी पांडे जिला अस्पताल ले जाया गया। बाजपुर निवासी विक्रम अपनी मां बीनू देवी को कैंची धाम ले जा रहा था। इस दौरान नारायण नगर क्षेत्र में कालाढूंगी की ओर जा रही दिल्ली नंबर की एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। वह बाइक समेत सड़क पर गिर गए। हादसे में महिला गंभीर रूप से चोटिल हो गई। महिला को देख कार चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को अपनी कार में बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि महिला का उपचार किया जा रहा है। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।