घायल युवक का हाथ कटा, आरोपी ट्रक चालक पर केस दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। ट्रक की चपेट में आने से घायल हुए स्कूटी सवार युवक का इलाज के दौरान हाथ काटना पड़ा। सिडकुल पुलिस ने बुधवार को पत्नी की तहरीर पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। एसओ मनोहर भंडारी के मुताबिक बहादराबाद के शिव विहार कॉलोनी निवासी राजेश्वरी ने शिकायत कर बताया कि बीते दिनों उसके पति चन्द्रशेखर अपनी स्कूटी से सिडकुल में छुट्टी होने के बाद ड्यूटी से घर जा रहे थे। राजा बिस्कुट से आगे अचानक से ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। आरोप है कि नीचे गिरने पर ट्रक का पहिया एक हाथ पर चढ़ गया और एक हाथ अलग हो गया। कर्मचारी का फरीदाबाद के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है।