22/07/2021
सड़क दुर्घटना में शहीद हुआ जवान
देहरादून। मथुरा एक्सप्रेस वे पर बुधवार देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में उत्तराखंड का लाल सचिन कंडवाल शहीद हो गया। शहीद जवान मूल रूप से चमोली जिले के नारायणबगड़ विकासखंड के अंतर्गत कंडवाल गांव का रहने वाला था। हालांकि उनका परिवार पिछले पांच साल से देहरादून के अपर सारथी विहार में किराए पर रहता है। जवान बेटे की शहादत की खबर से घर व गांव में मातम पसरा हुआ है। सुबह से ही लोग गमगीन परिवार को ढांढस बंधाने उनके घर पहुंच रहे हैं। इस दुखद सूचना के बाद गुरूवार को अपर सारथी विहार स्थित शहीद के घर पर भीड़ जुटने लगी थी। दोहपर तक घर के सामने शुभचिंतकों की काफी भीड़ देखने को मिली। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि हमेशा मुस्कुराते रहने वाला गांव का होनहार सचिन अब उनके बीच नहीं रहा।