सड़क चौड़ीकरण से खेतों में पड़ रहा मलबा, सुरक्षा दीवार बनाने की मांग
विकासनगर। कालसी ब्लॉक अंतर्गत हईया-अलसी मोटर मार्ग सुधारीकरण के दौरान मलबा ग्रामीणों के खेतों में गिरने से फसलों को नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर खेतों के किनारे सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है, जिससे खेतों को मलबे से दबने से बचाया जा सके। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों हईया-अलसी मोटर मार्ग चौड़ीकरण और सुधारीकरण का काम चल रहा है। सड़क के नीचे की ओर ग्रामीणों के खेत है, जिनमें नगदी फसलें खड़ी हैं। निर्माण कार्य के दौरान बड़ी मात्रा में बोल्डर, मलबा सड़क से नीचे खेतों में गिर रहा है।इससे अधिकांश नगदी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। बताया निर्माण कार्य से किसानों को सबसे अधिक नुकसान हो रहा है। जबकि सड़क चौड़ीकरण और डामरीकरण के दौरान गिरने वाले मलबा, बोल्डर के लिए किसानों को किसी भी तरह का मुआवजा दिए जाने का प्रावधान नहीं हैं। ऐसे में किसानों के सामने अपने खेतों से मलबा हटाने की समस्या भी पैदा हो गई है। ग्रामीणों ने सड़क के नीचे खेतों के किनारे सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है, जिससे कि खेतों को नुकसान से बचाया जा सके। ज्ञापन सौंपने वालों में कमल सिंह, आनंद सिंह, जीत सिंह, मायाराम आदि शामिल रहे।