सचिवालय पहुंची यूकेएसएसएससी पेपर लीक की जांच

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक की जांच उत्तराखंड सचिवालय तक जा पहुंची है। परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गैंग से तार जुड़े होने के शक में बुधवार शाम सचिवालय के अपर निजी सचिव को बुलाकर एसटीएफ ने पूछताछ की। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि पेपर लीक में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी मनोज जोशी और तुषार चौहान से पूछताछ में सामने आया कि गैंग ने 15-15 लाख रुपये में कई युवकों से परीक्षा पास कराने की डील की थी। इस दौरान एसटीएफ को सचिवालय के लोक निर्माण एवं वन विभाग में कार्यरत अपर निजी सचिव गौरव चौहान के पेपर लीक से जुड़े होने पर शक गया। उन्हें बुधवार शाम एसटीएफ ने अपने कार्यालय में बुलाकर घंटों पूछताछ की। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि गौरव से पेपर लीक को लेकर सवाल किए गए। इस दौरान वह अधिकांश सवालों से बचते नजर आए। अभी उनसे आगे पूछताछ जारी रखेगी।

लीक पेपर से परीक्षा देने वाले कार्यालय बुलाए
लीक पेपर के जरिए परीक्षा देने वालों से एसटीएफ ने खुद कार्यालय आकर बयान दर्ज कराने की अपील की है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि परीक्षा से पहले प्रश्न पाकर परीक्षा देने वाले कई युवा अब तक एसटीएफ कार्यालय आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा में लीक पेपर के जरिए पास होने वाले काफी युवाओं की जानकारी मिल गई है। उन्होंने बताया कि खुद से जानकारी देने नहीं आने वाले युवाओं की गिरफ्तारी शुरू की जाएगी।