सचिवालय में आईडी कार्ड गले में डाल कर आएं कर्मचारी, अधिकारी

देहरादून(आरएनएस)। सचिवालय में बिना पहचान पत्र के आने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सख्त हिदायत जारी की। स्पष्ट निर्देश जारी किए कि जब भी सचिवालय में आएं, तो पहचान पत्र को गले में डाल कर ही आएं। ताकि सुरक्षा कर्मियों के लिए पहचान करना आसान रहे। साथ ही अवांछित लोगों का प्रवेश रोका जा सके। मुख्य सचिव ने शुक्रवार को जारी कार्यालय आदेश में कहा कि लंबे समय से देखा जा रहा है कि अधिकतर कर्मचारी, अधकारियों द्वारा अपने अधिकारिक पहचान पत्र को धारण नहीं किया जा रहा है। इसके कारण अवांछित लोग भी सचिवालय में प्रवेश कर रहे हैं। अवांछित लोगों का सचिवालय में प्रवेश रोका जा सके, इसके लिए सभी अधिकारी कर्मचारी अपने अधिकारिक पहचान पत्र को धारण कर ही सचिवालय में प्रवेश करना सुनिश्चित करें। इन आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।

दिन भर रहता है खास लोगों का जमावड़ा
सचिवालय में सुबह साढ़े नौ बजे कर्मचारी, अधिकारी पहुंचे न पहुंचे, लेकिन कुछ खास लोग जरूर समय पर सचिवालय पहुंच जाते हैं। ये खास लोग न फील्ड के अधिकारी, कर्मचारी हैं और न ही राजनीतिक दल के लोग और न ही मीडिया फील्ड से। इसके बावजूद इनकी सचिवालय के भीतर एंट्री बेहद आसान है। न सिर्फ सचिवालय के भीतर, बल्कि हर अनुभाग, सचिव दफ्तर तक इनका सीधा दखल है। इन लोगों की सचिवालय में बिना पास कैसे एंट्री होती है, क्यों गेट पर इनकी जांच पड़ताल नहीं होती, इसका जवाब किसी के पास नहीं है।


Exit mobile version