सचिन तेंदुलकर पहुंचे देहरादून, प्रशंसकों की लगी भीड़
ऋषिकेश। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के छह मुकाबले राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम देहरादून में होने हैं। जिसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं। मंगलवार को भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनको देखते ही प्रशंसकों की भीड़ लग गई। सचिन को देखने के लिए लोग उत्साहित दिखे। सचिन ने बच्चों की टी शर्ट पर ऑटोग्राफ भी दिए। उसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सभी खिलाड़ियों को देहरादून के होटल हयात ले जाया गया। विदित हो कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का आगाज 10 सितंबर से हो चुका है, इस सीरीज के 6 मैच देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम देहरादून में होने हैं। इसके लिए सोमवार को ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की लीजेंड टीमें पहुंची थी। मंगलवार को इंडिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका की लीजेंड टीमें पहुंची हैं। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम देहरादून में मैच 22 सितंबर से 25 सितंबर तक खेले जाएंगे। यह मैच सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सहयोग से करवाए जा रहे हैं।