सब्जी कारोबारी को गोली मारने में दो पर केस दर्ज

रुड़की(आरएनएस)। बसेड़ी खादर निवासी 20 वर्षीय दानिश सब्जी का कारोबार करता है। 2 जुलाई दोपहर कस्बे में फ्लाईओवर के ऊपर दो युवकों ने उसके पेट में गोली मार दी। दानिश अभी देहरादून के एक अस्पताल में है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि दानिश के पिता परवेज की तहरीर पर पीपली लक्सर निवासी सावेज पुत्र मुन्ना और अरमान पुत्र महमूद के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।


error: Share this page as it is...!!!!