21/07/2020
सब्जी/चाय की दुकान में लोगों को शराब पिलाने पर किया दुकानदार गिरफ्तार
बैजनाथ/बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री व नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत आज दिनांकः 21-07-2020 को थानाध्यक्ष बैजनाथ पंकज जोशी थाना के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान हरिनगरी क्षेत्र में एक व्यक्ति देवी राम पुत्र चतुर राम निवासी- हरिनगरी, थाना- बैजनाथ, बागेश्वर को अपनी सब्जी/चाय की दुकान में लोगों को शराब पिलाते हुए 04 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना बैजनाथ में मु0अ0सं0- 37/20, धारा- 60/21 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम का विवरणः-
1- आरक्षी राजेश भट्ट।
2- आरक्षी जीवन पाण्डे।