सभी उद्योगों को गुणवत्ता बढ़ाने के लिए भारतीय मानकों को अपनाना चाहिए: त्रिवेंद्र सिंह रावत

हरिद्वार(आरएनएस)। पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारतीय मानक ब्यूरो के मानकीकरण की दिशा में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा सभी उद्योगों को गुणवत्ता बढ़ाने के लिए भारतीय मानकों को अपनाना चाहिए। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भविष्य में ब्यूरो के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की इच्छा भी व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय मानक से उद्योग को फायदा होगा। भविष्य में इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे। विशिष्ट अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने जीवन में मानकों व गुणवत्ता की महत्ता के विषय में बताया और सभी से इन्हें अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून के निदेशक सौरभ तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।