सभी हाई कोर्ट में सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

ओटीटी मंचों के नियमन से जुड़ी याचिका का मामला

नई दिल्ली, 23 मार्च (आरएनएस)। उच्चतम न्यायालय ने ‘ओवर-द-टॉप’ (ओटीटी) मंचों के नियमन को लेकर सभी उच्च न्यायालयों में दायर याचिकाओं की सुनवाई पर रोक लगा दी।
न्यायमूर्ति डी वाय चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली पीठ को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि केंद्र की ओर से उच्च न्यायालय में लंबित ऐसी सभी याचिकाओं को संलग्न करने के लिए हस्तांतरण याचिका दायर की गई थी। इस पर शीर्ष अदालत ने नोटिस जारी किया था, जिसके बाद भी पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में लंबित मामले पर कार्यवाही हो रही है। पीठ ने कहा कि हस्तांतरण याचिका पर नोटिस जारी करने का मतलब है कि चल रही सुनवाई को रोकना होगा। मेहता ने कहा कि इस मामले में कई उच्च न्यायालयों में नई याचिकाएं भी दायर की गई हैं। पीठ ने कहा कि हम उच्च न्यायालयों में इस प्रकरण में सभी कार्यवाही पर रोक लगाते हैं और मामले पर होली की छुट्टी के बाद दूसरे सप्ताह में इस पर सुनवाई करेंगे। इससे पहले, शीर्ष अदालत ने उच्च न्यायायल में ओटीटी नियमन से जुड़ी याचिकाओं को संलग्न करने का अनुरोध करने वाली केंद्र की हस्तांतरण याचिका पर नोटिस जारी किया था।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version