सारण में शिक्षिका की गोली मारकर हत्या

छपरा, (आरएनएस)। बिहार में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार की सुबह एक शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बनकेरवा गांव निवासी विनोद कुमार की 23 वर्षीय पुत्री प्रमिला कुमारी अपने घर से ट्यूशन पढ़ाने के लिए साइकिल से जा रही थी। इसी दौरान परसा-शीतलपुर राजकीय राजमार्ग संख्या 73 पर बजरहिंया गांव के समीप मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने प्रमिला कुमारी को गोली मारकर घायल कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घायल शिक्षिका को स्थानीय लोगों ने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।


Exit mobile version