सांसद डॉ. निशंक से मिले छात्रसंघ पदाधिकारी

ऋषिकेश(आरएनएस)।   शहीद दुर्गा मल्ल डिग्री कॉलेज में पीजी में विज्ञान और वाणिज्य विषय की कक्षाएं शुरू कराने की मांग छात्रसंघ पदाधिकारियों ने पूर्व सीएम एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से की है। उन्होंने कॉलेज में विभिन्न मांगों से जुड़ा मांगपत्र भी सौंपा है, इस पर सांसद ने शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। गुरुवार को भानियावाला में भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी के साथ छात्रसंघ पदाधिकारियों ने सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की। महाविद्यालय में ऑडिटोरियम नहीं होने से पेश आ रही दिक्कतों से अवगत कराया। छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित डंगवाल ने बताया कि पीजी में विज्ञान और वाणिज्य विषय की कक्षाएं नहीं चलने से छात्र-छात्राओं को देहरादून जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने पीजी में नए विषय शुरू कराने के साथ कुर्सियों-टेबल की कमी और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग भी ज्ञापन सौंपकर की। मौके पर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष नितिन कोठारी, छात्रसंघ उपाध्यक्ष गार्गी शर्मा, रिया भंडारी, गौरव रौतेला, प्रकाश कोठारी, आशुतोष रावत, मनीष क्षेत्री, प्रशांत डोभाल, श्रेय वेदवाल, निकिता पटवाल आदि मौजूद रहे।