सांप के काटने से बच्चे की मौत

रुद्रपुर। रोहन मंडल (9) पुत्र विष्णु मण्डल निवासी रतनफार्म न.2 अरविंदनगर शक्तिफार्म को सांप ने काट लिया। परिजनों के अनुसार रात में रोहन मच्छरदानी लगाकर चारपाई में सो रहा था। रात में करीब दो बजे सांप ने रोहन को डंस लिया। परिजन उसे शक्तिफार्म अस्पताल ले गये। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज संजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सीएचसी सितारगंज में मृत बालक की कोविड जांच की गयी। निगेटिव रिपोर्ट के बाद बालक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

error: Share this page as it is...!!!!