सामान नहीं देने पर मकान मालिक पर कराया केस

देहरादून। कमल कुमार भारती ने मामले को लेकर अपने वकील के जरिए प्रदीप कुमार निवासी चमनपुर के खिलाफ कोर्ट में अपील की। कहा कि वह प्रदीप के मकान में तीन कमरे किराये पर लेकर रहता था। वर्ष 2020 में रायवाला थाने में दर्ज केस में उसे जेल भेजा गया। इस दौरान कमरे में उसके तीन कंप्यूटर, दो आरओ, पांच व्हील चेयर, डबल बेड समेत अन्य सामान रखा था। वहीं कार भी खड़ी थी। आरोप है कि जेल जाने के बाद उसके परिजनों ने सामान मांगा। आरोपी ने नहीं लौटाया। जेल से जमानत पर आकर पीड़ित ने खुद सामान मांगा तो उसे भी नहीं दिया गया। पुलिस से मदद मांगी तो समाधान नहीं हुआ। इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट में अपील की। कोर्ट के आदेश पर पटेलनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।