साली को भगा ले गया जीजा

रूड़की। कहते हैं कि जब इश्क सर पर हावी हो जाए तो इंसान रिश्तों को भी तार-तार कर देता है। ऐसा ही एक मामला रुडक़ी में देखने को मिला है। जीजा साली का रिश्ता आगे बढ़ा तो दोनों में मोहब्बत हो गई। जीजा ज्वालापुर पहुंचा और साली को भगा लाया। हालांकि यह प्रेम कहानी ज्यादा दिन टिक नहीं पाई और पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का सरकडी निवासी व्यक्ति का ज्वालापुर निवासी साली से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी और इस बीच प्यार परवान चढ़ता चला गया। मामला परिजनों तक पहुंचा तो उन्होंने पाबंदी लगानी शुरू कर दी। लेकिन दोनों एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा चुके थे। छह जुलाई को जीजा बिना बताए घर से चला गया और सीधा ज्वालापुर पहुंचा। वहां पूरी प्लानिंग के तहत साली घर से बाहर मिली। जिसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए। जीजा साली के फरार होने पर पूरा मामला रिश्तेदारों तक को पता चला। परिजनों ने कोतवाली में शिकायत की। जिसके बाद दोनों की तलाश शुरू हो गई। रविवार को ज्वालापुर पुलिस को पता चला कि दोनों रुडक़ी क्षेत्र में है। जिसके बाद सूचना गंगनहर पुलिस को दी गई। गंगनहर और ज्वालापुर पुलिस ने दोनों को सरकडी से बरामद कर लिया। एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि ज्वालापुर से गुमशुदा युवती को पुलिस अपने साथ ले गई।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version