रुद्रपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान कोतवाल ने महिलाओं से की अभद्रता

रुद्रपुर(आरएनएस)। भगवानपुर कोलड़ा में गुरुवार को पुलिस, प्रशासन और लोनिवि ने हाईकोर्ट में दायर अवमानना याचिका के अनुपालन में अतिक्रमण पर कार्रवाई की। इस दौरान जेसीबी से अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। विरोध के बीच एक युवक ने जेसीबी चालक को ईंट मार दी। पुलिस जब उसे हिरासत में लेकर जाने लगी तो महिलाओं ने उसे छुड़ाने की कोशिश की। वहीं इस दौरान महिला पुलिस होने के बावजूद कोतवाल महिलाओं से अभद्रता करते नजर आए। उन्होंने एक महिला को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इस दौरान पुलिस कुछ लोगों से मारपीट करती भी दिखी। गुरुवार को रुद्रपुर के भगवानपुर कोलड़ा में गुरुवार सुबह अतिक्रमण हटाया जाना था। सुबह विधायक शिव अरोड़ा मौके पर आए थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बात कर लोगों को एक दिन की मोहलत देने का भरोसा दिया था। उसके बाद वह डीएम से मिलने चले गए। विधायक मौक से गए तो प्रशासन ने अतिक्रमण तोड़ दिया। इस पर विधायक ने डीएम उदयराज सिंह से विरोध जताया। वहीं वहां से लौटकर प्रशासनिक टीम को कार्रवाई करने से रोक दिया। इस दौरान गुस्साए लोगों के ईंट मारने से एक जेसीबी चालक घायल हो गया। अतिक्रमणकारियों के साथ लोनिवि और प्रशासनिक अधिकारियों की तीखी नोकझोंक हुई। वहीं मामला उस समय और गर्मा गया, जब पुलिस युवक को हिरासत में लेकर जाने लगी। पुलिस बल के साथ कोतवाल मौके पर पहुंचे और लोगों को बलपूर्वक हटाने लगे। इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों से मारपीट भी की। वहीं कोतवाल ने एक महिला को जोर से धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया, वहीं एक अन्य महिला को भी धक्का दिया। इस दौरान विधायक शिव अरोड़ा दौड़कर मौके पर पहुंचते हैं।