रुद्रपुर कोतवाली में खुलेगा कंट्रोल रूम
रुद्रपुर। रुद्रपुर सर्किल के थाना क्षेत्रों में होने वाली आपराधिक वारदात या घटना की जानकारी अब सर्किल के थानों को तत्काल मिल सकेगी। घटनाओं की त्वरित सूचना के लिए पुलिस प्रशासन रुद्रपुर कोतवाली में एक कंट्रोल रूम स्थापित कर रहा है। पुलिस ने कंट्रोल रूम खोलने की कवायद शुरू कर दी है। रुद्रपुर सर्किल में कोतवाली रुद्रपुर, ट्रांजिट कैंप थाना, थाना पंतनगर, थाना पुलभट्टा और थाना किच्छा आता है। इन थाना क्षेत्रों में अक्सर आपराधिक वारदात या घटनाएं होती रहती हैं। कभी-कभी घटना इतनी बड़ी होती है कि दूसरे थानों की पुलिस को भी घटना का अनावरण करने के लिए लगाना पड़ता है। ऐसे में थानों तक सूचना पहुंचाने में कभी-कभार देरी भी हो जाती है। अब सर्किल के सभी थानों तक कम समय में ही सूचना पहुंचाने के लिए पुलिस विभाग रुद्रपुर सर्किल की रुद्रपुर कोतवाली में एक कंट्रोल रूम स्थापित करने की तैयारी कर रहा है। जिसमें सर्किल के सभी थानों को जोड़ा जाएगा। शुक्रवार को एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कहा कंट्रोल रूम स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है। कंट्रोल रूम स्थापित होने के बाद किसी भी घटना की सूचना तत्काल सर्किल के सभी थानों तक पहुंचाने में आसानी होगी। साथ ही इससे घटना का जल्द अनावरण करने में भी पुलिस को मदद मिलेगी।