रुद्रपुर बनेगा स्मार्ट ट्रैफिक शहर, लगेंगे एआई से लैस हाईटेक कैमरे

रुद्रपुर(आरएनएस)।   रुद्रपुर को स्मार्ट ट्रैफिक शहर बनाने की दिशा में कवायद तेज हो गई है। मेयर विकास शर्मा हाल ही में इंदौर दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने अत्याधुनिक ट्रैफिक प्रणाली का अध्ययन किया। लौटने के बाद बुधवार को उन्होंने एसएसपी मणिकांत मिश्रा और एएसपी रेवाधर मठपाल संग बैठक कर स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम लागू करने की रूपरेखा तय की। योजना के तहत शहर के प्रमुख चौराहों, मार्गों और प्रवेश द्वारों पर एआई तकनीक से लैस हाईटेक एनपीआर (नंबर प्लेट रीडिंग) कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को तुरंत पकड़कर ई-चालान जारी करेंगे। साथ ही, संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे, जिससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।
मेयर ने बताया कि पूरे प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कर जल्द ही राज्य सरकार को भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग से इसे प्राथमिकता पर लागू किया जाएगा। वहीं, एसएसपी मिश्रा ने इस व्यवस्था को क्रांतिकारी बताते हुए कहा कि इससे यातायात सुचारु होगा और अपराध पर भी अंकुश लगेगा।

शेयर करें..