रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर गड्ढों ने बढ़ाई मुश्किल

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  मुख्यालय स्थित बदरीनाथ हाईवे पर कई जगह बने गड्ढे दुर्घटनाओं को खुला निमंत्रण दे रहे हैं। इसके बावजूद एनएच लोनिवि के साथ ही हाईवे पर गुजर रहे अफसरों को यह गड्ढे दिखाई ही नहीं दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र गड्डों को स्थाई रूप से भरकर समाधान करने की मांग की है। बीते लम्बे समय से मुख्यालय स्थित ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर अनेक जगहों पर गड्ढे बने हैं। पेट्रोल पंप से लेकर गुलाबराय तक अनेक स्थानों पर सड़क जानलेवा बनी है। कई बार दुपहिया वाहन यहां गिरकर घायल भी हो रहे हैं जबकि बड़े वाहनों के चलने से सड़क का गंदा पानी राहगीरों के ऊपर गिरता रहता है। मुख्य बाजार डाट पुल में तो स्थिति काफी खराब है। यहां पर एक ओर पहाड़ी से पत्थर गिरने का खतरा बना है वहीं दूसरी ओर डाट पुल पर बने बड़े गड्ढे दुर्घटना को खुला न्योता दे रहे हैं। व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष माधो सिंह नेगी, प्रदीप बगवाड़ी, स्थानीय निवासी गोपी रौथाण, विकास पोखरियाल, कांता नौटियाल, यशवंत बिष्ट, शिशुपाल सिंह, सानू वर्मा आदि ने कहा कि हाईवे पर बने गड्डों से कई बार लोग सड़क पर गिर रहे हैं। जबकि बरसात में गड्डों में पानी भरने से वाहन चालकों को गड्ढे नहीं दिखाई दे रहे हैं जिससे हर समय दुर्घटना का भय बना रहता है। उन्होंने एनएच लोनिवि और प्रशासन से शीघ्र हाईवे पर बने गड्डों का स्थाई समाधान करने की मांग की है।

शेयर करें..