रुद्रप्रयाग: महिलाएं सीख रही मशरूम उत्पादन के तरीके

रुद्रप्रयाग। जिला उद्योग विभाग एवं गढ़ माटी संगठन के संयुक्त सहयोग में भटवाड़ी गांव में मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण चल रहा है। जिसमें गांव की 30 महिलाएं मशरूम उत्पादन के तरीके सीख रही है। महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का आह्वान किया गया है। बीते 10 नवंबर जखोली ब्लाक के भटवाडी में मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण शुरू हुआ था। यह प्रशिक्षण 30 नवम्बर तक चलेगा। प्रशिक्षण में महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए महिलाओं को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गढ़ माटी संगठन की अध्यक्ष रंजना रावत नेगी ने बताया कि मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लेकर महिलाएं अपनी आजीविका में सुधार ला सकती है। उन्होंने महिलाओं से प्रशिक्षण को पूरी मेहनत से सीखने की अपील की। बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित के साथ ही रोजगार के लिए गांवों से हो रहे पलायन पर अंकुश लगाना है। प्रशिक्षण में गांव की तीस महिलाएं प्रतिभाग कर रही है। इस अवसर पर संगठन के कोषाध्यक्ष दीपक सिंह नेगी, उषा सेमवाल, प्रधान भटवाड़ी कविता भट्ट समेत प्रतिभागी महिलाएं उपस्थित थी।


Exit mobile version