ग्राम पंचायतों के पुर्नगठन प्रस्तावों पर आपत्ति 16 अगस्त तक

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  जनपद की ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन संबंधी प्रस्तावों पर विकास खंडवार अनंतिम सूची प्रकाशित कर दी गई है। ग्राम पंचायत के पुनर्गठन से संबंधित किसी भी आपत्ति को 16 अगस्त तक कार्यदिवस में खंड विकास अधिकारी कार्यालय सहित जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिलाधिकारी कार्यालय में लिखित रूप में दर्ज की जा सकती है। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में गठित समिति अलग-अलग तिथियों में विकास खंडवार प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई करेगी। ग्राम पंचायत जखोली से संबंधित प्राप्त आपत्तियों पर 17 अगस्त को सुनवाई होगी जबकि विकास खंड अगस्त्यमुनि से प्राप्त आपत्तियों पर 20 अगस्त और विकास खंड ऊखीमठ से ग्राम पंचायत के पुनर्गठन से प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई 21 अगस्त 2024 को जिला कार्यालय सभागार में प्रातः 11 बजे की जाएगी। जिलाधिकारी ने आपत्तियों से सुनवाई पर अपना पक्ष रखने वाले लोगों को स्वयं उपस्थिति होने को कहा है। जनपद की ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन प्रस्तावों का निस्तारण होने के बाद अंतिम प्रकाशन 22 अगस्त 2024 को कर दिया जाएगा।

शेयर करें..