औद्योगिक इकाई भटवाड़ीसैंण में बेहतर हों व्यवस्थाएं: रुद्रप्रयाग डीएम

रुद्रप्रयाग। जिला उद्योग मित्र एवं उप समिति की बैठक में डीएम ने औद्योगिक इकाई भटवाड़ीसैंण में जल संस्थान के ईई को पानी की समस्या को दूर कर व्यवस्था को सुचारु करने के निर्देश दिए। उद्योग बंधुओं से बिना जोलोजिक स्टडी के कोई भी होटल निर्माण न किए जाने के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने के लिए जो भी आवेदन किए जाते हैं, उन आवेदनों को शीर्ष प्राथमिकता से नियमानुसार स्वीकृत कराने की कार्यवाही की जाए। औद्योगिक इकाइयों के संचालन में किसी प्रकार की कोई असुविधाएं हैं, तो उनका तत्काल निराकरण किया जाए। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग एचसी हटवाल ने बताया कि वर्तमान में ऊर्जा निगम में जनपद की किसी भी औद्योगिक इकाई का विद्युत संयोजन प्रकरण लंबित नहीं है। इसके साथ ही ब्याज उपादान में उद्यमी के लिए 10 प्रतिशत अधिकतम 8 लाख प्रति इकाई प्रतिवर्ष दिए जाने का प्रावधान है। तथा जनपद में 6 इकाइयों के ब्याज उपादान का प्रकरण बैंकों से प्राप्त हुई है, जिसे समिति द्वारा स्वीकृत किया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, लीड बैंक अधिकारी विवेक कुमार, उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, परियोजना अधिकारी उरेड़ा राहुल पंत, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, जल संस्थान संजय सिंह, जल निगम नवल कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे।


Exit mobile version