आरटीओ, एफआरआई और कोरोनेशन अस्पताल में 10-10 लोग कोरोना संक्रमित

देहरादून। कोरोना के मामले देहरादून में तेजी से बढ़ रहे हैं। अब संस्थानों में सामूहिक रूप से कोरोना के केस आने लगे हैं। आरटीओ कार्यालय, एफआरआई और कोरोनेशन अस्पताल में 10-10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राजीव दीक्षित ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरटीओ कार्यालय में एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जांच कराई गई थी। जिनमें 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है वही एफ आर आई में भी 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोनेशन अस्पताल में एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जांच कराई गई थी, जिसके बाद 10 अन्य स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है सभी को होम आइसोलेशन में रहने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। वही अतिरिक्त एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!