आरटीआई एक्ट को लेकर चलेगा प्रदेश स्तरीय अभियान
देहरादून(आरएनएस)। सूचना आयोग सूचना अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय अभियान चलाएगा। इसमें हर माह विभागवार दो कार्यशालाओं का आयोजन होगा। विधि कालेजों, उच्च शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रभारी मुख्य सूचना आयुक्त विवेक शर्मा ने गुरुवार को सूचना आयोग में हुई प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। शर्मा ने बताया कि आरटीआई दिवस पर बेहतर कार्य के लिए पांच लोक सूचना अधिकारियों, तीन अपीलीय अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। साथ ही राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं परिचर्चा भी आयोजित होंगी। सूचना अधिकार को लेकर सकारात्मक वातावरण बनाने, आमजन की जागरूकता के लिए यह पहल की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल प्राप्त अनुरोध पत्रों में से चार फीसदी प्रकरण ही द्वितीय अपील में पहुंच रहे हैं। इससे साफ है कि अनुरोधकर्ता लोक सूचना अधिकारियों और विभागीय अपील अधिकारियों के निस्तारण से संतुष्ट हैं। उन्हें समय पर सूचना प्राप्त हो रही है। मौके पर राज्य सूचना आयुक्त विपिन चंद्र भट्ट और योगेश भट्ट मौजूद रहे।