आरटीई के तहत प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरु

विकासनगर। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत शुक्रवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पिछली लॉटरी प्रक्रिया में प्रवेश से वंचित बच्चों को इस बार लॉटरी प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर मिल सकता है। आवेदन पत्रों की जांच के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र में काउंटर शुरू कर दिया गया है। ब्लॉक क्षेत्र में आरटीई के तहत अभी 120 सीटें रिक्त हैं। शिक्षा के अधिकार के अधिनियम के तहत निजी शिक्षण संस्थानों में 25 प्रतिशत अपवंचित वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। बीते मार्च माह में आरटीई के तहत आवेदन पत्र जमा किए गए थे, जिसके बाद मई माह में प्रदेश स्तर पर लॉटरी प्रक्रिया के तहत प्रवेश के लिए बच्चों का चयन किया गया। विकासनगर ब्लॉक के 90 छोटे बड़े निजी शिक्षण संस्थानों में कुल 1100 सीट आरटीई के तहत आरक्षित हैं। जिनमें से 980 सीटों पर प्रथम चरण में प्रवेश हो चुका है। जबकि 120 सीट अभी भी रिक्त हैं। रिक्त सीटों पर आवेदन के लिए शिक्षा विभाग की ओर से दूसरा मौका मुहैया कराया गया है। जिसके तहत सोमवार से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन पत्रों और दस्तावेजों की जांच के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र में काउंटर शुरू कर दिया गया है। काउंटर प्रभारी सरदार हरजिंदर सिंह ने बताया कि पहले दिन सिर्फ दो आवेदन पत्र जमा हुए हैं। बताया कि आवेदन पत्रों और दस्तावेजों की जांच एक सितंबर तक की जाएगी। आवेदन पत्रों के साथ निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र की जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version