आरटीई का हो रहा दुरुपयोग

फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाकर आरटीई में दाखिला, 9 अभिभावकों पर केस

रुद्रपुर। फर्जी आय दिखाकर शिक्षा का अधिकार के तहत पिछले सत्र दाखिला लेने के नौ मामले सामने आए हैं। तहसील में की गई जांच में पाया गया कि अभिभावक गलत तरीके से कागज बनाकर आरटीई का दुरुपयोग कर रहे हैं। इस पर उप शिक्षाधिकारी ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। उप शिक्षाधिकारी गुंजन अमरोही ने पुलिस को तहरीर देकर कहा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आय प्रमाण पत्र के आधार पर बच्चों का प्रवेश किया गया है। इस दौरान रुद्रपुर के एक पब्लिक स्कूल के दिए आय प्रमाण पत्रों की जांच तहसील स्तर पर हुई। जिसमें ट्रांजिट कैंप निवासी प्रकाश, यशवंत सिंह, खेड़ा निवासी यामीन, भूत बंगला निवासी उस्मान, दरियानगर निवासी गौरव रस्तोगी, रवींद्रनगर निवासी कैलाश, इंदिरा कालोनी निवासी हेमावती, ट्रांजिट कैंप निवासी मनी मोहन और खेड़ा निवासी मो. यूनिस के फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाकर अपने बच्चों का स्कूल में प्रवेश कराने की पुष्टि हुई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नौ अभिभावकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच एसआई ललित पांडेय को सौंपी गई है। बता दें कि अभी नए सत्र में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। मगर कोरोना काल से पहले जो सत्र था यह उसका मामला है।