आरटीई आवेदन का पोर्टल नहीं खुलने से दिक्कत

देहरादून। शिक्षा का अधिकार (आरटीई) की आवेदन की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन ऑनलाइन आवेदन करने में परेशानी आ रही है। सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद आशिक ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर की है। इसमें बताया कि छात्रों के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल 13 मई को खोला जाना था। परन्तु 13 मई को रात तक आरटीई की वेबसाइट नहीं खुली। रविवार को भी समस्या आई। इससे हजारों अभिभावक परेशान हुए। उन्होंने ऑनलाइन व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!