राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रुडक़ी की वर्चुअल बैठक हुई

भागवत देश के स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे
रुडकी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रुडक़ी की वर्चुअल बैठक जिला संघचालक प्रवीण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला कार्यवाह त्रिभुवन ने विगत कार्यों की समीक्षा की तथा भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। जिला प्रचारक नरेंद्र ने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में सभी स्वयंसेवक ई शाखा के माध्यम से शामिल होकर निर्धारित कार्यक्रम करेंगे तथा संघ द्वारा मनाए जाने वाले 6 उत्सव में से प्रमुख उत्सव हिंदू साम्राज्य दिवस 23 जून को नगर, खंड स्तर पर मनाया जाएगा। विभाग प्रचारक शरद कुमार ने कहा कि 27 जून को शाम 7 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत पूरे देश के स्वयंसेवकों को एक साथ संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम से जुडऩे के लिए प्रत्येक शाखा पर 50 स्वयंसेवक कोरोना नियमों का पालन करते हुए शामिल होंगे तथा गण गीत, एकल गीत, अमृत वचन के उपरांत सरसंघचालक मोहन भागवत का बौद्धिक सुनकर संघ प्रार्थना करेंगे। बैठक में जिला कार्यकारिणी, नगर कार्यकारिणी एवं खंड कार्यकारिणी के दायित्ववान स्वयंसेवक उपस्थित रहेंगे।