
टिहरी। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल सहित कांग्रेसियों ने आरएसएस कार्यकर्ता विपिन कर्णवाल के खिलाफ स्थानीय थाने में एसएचओ कमल मोहन भंडारी को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। तहरीर में कहा गया है कि आरएसएस कार्यकर्ता ने उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को लेकर एक पोस्ट फेसबुक में डाली है। जिससे उत्तराखंड के लोगों में एक बार फिर उबाल आ गया है। यह पोस्ट सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की मंशा और पीड़ितों की भावनाओं को आहत करने वाली है। यह साजिश का हिस्सा प्रतीत होता है। इस पोस्ट से उत्तराखंड की माता-बहिनों को खासा आहत किया है। इसलिए मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। इस मौके पर कांग्रेसियों में कुलदीप पंवार, आशी रावत, मुर्शरफ अली, हरिओम भट्ट आदि मौजूद रहे।





