रोशनाबाद की अस्थाई जेल से भागा कैदी गिरफ्तार
हरिद्वार। बीते वर्ष दिसंबर माह में रोशनाबाद की अस्थाई जेल से भागे कैदी को सिडकुल पुलिस और देहरादून एसटीएफ ने रोहतक हरियाणा में दबिश देकर पकड़ लिया है। मेडिकल जांच के बाद रविवार को पुलिस ने उसे कोर्ट से जेल भेज दिया है। इससे पहले पुलिस सात कैदियों को पकडक़र जेल में डाल चुकी है। अस्थायी जेल में होमगार्ड और पीआरडी के सात जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। गत वर्ष आठ दिसंबर को जिला मुख्यालय रोशनाबाद स्थित भिक्षुक गृह में बनाई गई अस्थायी जेल का दरवाजा तोडक़र आठ बंदी फरार हो गए थे। जेल अधीक्षक जयदेव सिंह की तरफ से सिडकुल थाना में कैदियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने पुलिस और जेल प्रशासन से रिपोर्ट तलब की थी। रोशनाबाद स्थित भिक्षुक गृह में ही प्रशासन ने अस्थायी जेल बनाई गई थी। सभी कैदियों को यहीं क्वारंटाइन किया जाता है। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें स्थायी जेल में शिफ्ट किया जाता था। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि रोहतक जिला हरियाणा से निकुल उर्फ छोटा पुत्र मांगेराम निवासी रामपुर ब्रहमपुर जट कोतवाली मंगलौर को रोहतक हरियाणा से दबिश देकर गिरफ्तार किया है।