रुड़की के दो बच्चे लापता, केस दर्ज

रुड़की। संदिग्ध परिस्थितियों में रुड़की के ढंडेरा और पाडली गुर्जर से दो बच्चे लापता हो गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली को एक किशोर के अभिभावकों ने तहरीर देकर बताया कि उनका 15 वर्षीय पुत्र मंगलवार को सुबह करीब 7:30 बजे के आसपास घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जबकि दूसरे अभिभावक ने तहरीर देकर बताया कि उसका 17 साल का भांजा जिला शामली से पढ़ाई के लिए रुड़की आया हुआ था। हरिद्वार के आईएचएस कॉलेज रायवाला शांतिकुंज में जाने के लिए मंगलवार को घर से निकला था। लेकिन उसके बाद भांजा घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने दोनों बच्चों की गुमशुदगी के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। दोनों बच्चों की रुड़की पुलिस ने अपने-अपने स्तर से तलाश शुरू कर दी है।


Exit mobile version