रुड़की में बम की अफवाह से मची हलचल

रुड़की। बम की सूचना से हलचल मच गई। गुरुवार को दोपहर के वक्त नगर निगम पुल से आगे संदिग्ध वस्तु दिखने की सूचना मिली। एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन कुछ नहीं मिला। बम स्क्वायड ने रेलवे स्टेशन और बस अड्डे को भी खंगाला।
सिविल लाइंस कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना पर नगर निगम पुल के पास और अन्य जगहों पर चेकिंग की गई थी। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि बम जैसी कोई भी चीज नहीं मिली है। सुरक्षा के मददेनजर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।


Exit mobile version