रुड़की में बैठक में बिजली कर्मियों ने उठाई समस्याएं

रुड़की(आरएनएस)। उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ की आवश्यक बैठक रविवार को नंबर 6 बिजलीघर कॉलोनी स्थित कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन संजीव चौहान की ओर से किया गया। बैठक में रुड़की, हरिद्वार भगवानपुर, लंढौरा और ज्वालापुर से आए कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं से संगठन पदाधिकारियों को अवगत कराया।संगठन महामंत्री संविदा दीपक शांडिल्य ने कहा कि संविदा कर्मचारियों की ईएसआई जो की वेतन में प्रोत्साहन भत्ता के जुड़ जाने से खत्म हो गई है। उसे लेकर शीघ्र ही शासन-प्रबंधन को पत्र के माध्यम से अवगत कराकर वार्ता के लिए समय लिया जाएगा। जिससे कि जोखिम कार्यों को निष्ठा से पूर्ण कर रहे कर्मचारियों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। वहीं कार्यस्थल पर कार्य करते समय भय का माहौल कर्मचारियों में न रहे। उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारियों की ओर से ईएसआई के कर्मचारियों और अधिकारियों की ओर से शोषण किए जाने की भी बात सामने आई है। इस पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त शर्मा और भारत सिंह रावत ने कहा कि अधिकारियों से मिलकर समाधान करने का हर संभव प्रयास जारी रहेगा।
इस मौके पर कर्मचारियों ने कुछ स्थान पर बुनियादी सुविधाओं के अभाव की बात कही। उन्होंने बताया कि कुछ बिजलीघरों पर पीने का पानी, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था के साथ चौकीदार नहीं है। बैठक में मशरूर आलम, मोहन भट्ट, रामचंद्र पाल, नसीम अहमद, निर्भय कुमार, पंकज वर्मा, सचिन, आलोक शांडिल्य, मुकेश वर्मा, त्रिलोक उप्रेती, संदीप, कुलदीप शर्मा, सुगंध सिंह नेगी, जयपाल सिंह, भारत सिंह रावत, विकास गुप्ता, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।