रुड़की में अवैध पटाखा दुकान पर छापा, पांच पेटी बरामद

रुड़की। पुलिस की त्योहार सीजन की सतर्कता से शहर में एक अवैध पटाखा दुकान पकड़ी गई। दुकान से पुलिस ने पांच पेटी पटाखे बरामद किए हैं। मालिक से लाइसेंस समेत जरूरी कागजात पेश करने के लिए कहा गया है।
दीपावली पर पटाखे की करोड़ों रुपये की खरीद शहर में होती है। नेहरू स्टेडियम में करीब 80 दुकानें तीन दिन के लिए लगती हैं जबकि लाल कुर्ती में भी पटाखा बाजार लगाया जाता है। वहीं, शहर के हर एक इलाके और गांव में छोटी बड़ी दुकान सजती हैं लेकिन पटाखे का भंडारण और दुकान को लगाने का नियम तय है। पटाखा और फुलझड़ी का लाइसेंस जारी होने पर ही कारोबार किया जा सकता है।


Exit mobile version