एक कमरे में चल रहे तीन आंगनबाड़ी केंद्र
डीएम के निर्देश पर बीईओ ने लिया आंगनबाड़ी सेंटर का जायजा
रुड़की। अकबरपुर कालसो गांव में एक कमरे में तीन आंगनबाड़ी केंद्र चलाए जा रहे हैं। केंद्र में पेयजल और शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बबीता ने 25 अक्तूबर को ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचकर स्कूल के हालात का जायजा लिया। उनका कहना है कि स्कूल में गंदगी का अंबार मिला। प्रधानाध्यापक पर ग्राम प्रधान को स्कूल से बाहर करने का आरोप था। ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की थी। डीएम के निर्देश पर बीईओ संजीव जोशी ने विद्यालय पहुंचकर मामले की छानबीन की। उन्होंने स्कूल प्रांगण में ही आंगनबाड़ी सेंटर का जायजा लिया। पता चला कि केवल एक कमरे में ही तीन आंगनबाड़ी सेंटर चलाए जा रहे हैं। इनमें करीब 65 बच्चे बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर झाड़ियां भी उगी हैं। इनमें मच्छरों की भरमार थी। प्रांगण में आंगनबाड़ी के भवनों का निर्माण भी पूरा हो चुका है। आंगनबाड़ी केंद्र पर पीने के पानी, शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है।