रोडवेज में ड्राइवर-कंडक्टरों की भर्ती के लिए एजेंसी का चयन
देहरादून(आरएनएस)। रोडवेज ने आउटसोर्स के माध्यम से ड्राइवर-कंडक्टर की भर्ती के लिए एजेंसी का चयन कर दिया है। कंपनी ने 50 लाख रुपये की सिक्योरिटी राशि भी जमा करवा दी है। महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने सभी मंडलीय प्रबंधकों को एजेंसी के साथ अनुबंध की जानकारी के लिए पत्र भेजा है। पत्र में बताया कि आउटसोर्स एजेंसी के चयन के लिए 30 नवंबर को टेंडर जारी किया गया था। इसमें सबसे कम दर सर्विस देने वाली कंपनी का चयन कर लिया है। कंपनी ने सिक्योरिटी राशि 50 लाख रुपये भी जमा करवा दी है। कंपनी के साथ 11 महीने के लिए अनुबंध हुआ है। संतोषजनक सेवा देने पर कंपनी का अनुबंध 11-11 महीने के लिए अधिकतम दो बार बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने मंडलीय प्रबंधकों को निर्देश दिए कि ड्राइवर-कंडक्टरों की आपूर्ति आश्वयकतानुसार अनुबंधित एजेंसी से ही जाए और अनुबंध में उल्लेखित दर के अनुसार बिल का भुगतान किया जाए। इसके साथ ही ड्राइवर-कंडक्टरों का चयन अनुबंध में रखी गई शर्तों के अनुरूप हो। इधर, कर्मचारी यूनियनें आउटसोर्स एजेंसी का विरोध तेज कर सकती है। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी कई बार आउटसोर्स एजेंसी का विरोध कर चुके हैं, उनका कहना है कि रोडवेज में आउटसोर्स एजेंसी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि पहले भी एजेंसी रखी गई, जिन्होंने अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर भ्रष्टाचार किया है, अब फिर से एजेंसी के माध्यम से ड्राइवर-कंडक्टरों की भर्ती करना उचित नहीं है।