रोडवेज में आउटसोर्स भर्ती का विरोध तेज

देहरादून। सीटू सम्बद्ध राज्य पथ परिवहन निगम कर्मचारी यूनियन ने रोडवेज में आउटसोर्स से ड्राइवर-कंडक्टरों की भर्ती करने का विरोध किया है। चेतावानी दी कि यदि भर्ती रद नहीं की गई तो यूनियन आंदोलन के लिए बाध्य होगी सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ने कहा कि रोडवेज में आउटसोर्स से ड्राइवर-कंडक्टरों की भर्ती चल रही है। जो कि उचित नहीं है। बताया कि आउटसोर्स एजेंसियां भर्ती के बाद युवाओं का उत्पीड़न करती है। पहले हुई भर्तियों में भी यही हुआ है। आरोप लगाया कि सरकार रोडवेज को निजी हाथों में दे रही है। उन्होंने भर्ती पर जल्द रोक लगाने की मांग की है। इसके साथ ही संविदा-विशेष श्रेणी कर्मचारियों को नियमित करने और मृतक आश्रितों को नियुक्ति देने की मांग की है। यूनियन के प्रांतीय महामंत्री दयाकिशन पाठक, अध्यक्ष धीरज शाहमुनि, सुरेश रावत, सुखदेव सिंह, रणवीर सिंह, महेश चंद्र, बलवीर रावत, सुरेंद्र बिष्ट मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version