रोडवेज में मृतक आश्रितों को जल्द मिले नौकरी

देहरादून। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मृतक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति देने, विशेष श्रेणी और संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग उठाई है। परिषद ने इसके लिए परिवहन सचिव और प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है। सभी बिंदुओं को आगामी निगम बोर्ड की बैठक में रखने की मांग की है। प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने बताया कि रोडवेज में 2016 से मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर रोक है, जिस कारण मृतक आश्रित नौकरी के लिए भटक रहे हैं। इसके साथ ही संविदा और विशेष श्रेणी कर्मचारियों का नियमितिकरण भी नहीं हो पाया है। उन्होंने मृतक आश्रितों को नियुक्ति देने, विशेष श्रेणी और संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की है। नियमितिकरण होने तक उनके मानदेय में बीस फीसदी की बढ़ोत्तरी करने की मांग की है। परिषद ने कर्मचारियों को आवास किराया भत्ता देने, महंगाई भत्ता 31 से बढ़ाकर 34 फीसदी करने, 200 नई बसों की खरीद करने और अनिवार्य सेवानिवृत्ति के स्थान पर आकर्षक वीआरएस स्कीम लाने की मांग की है।


Exit mobile version