रोडवेज में रमेश अध्यक्ष और अमित मंत्री चुने गए

देहरादून। उत्तराखंड रोडवेज इंपलाइज यूनियन प्रशासनिक शाखा मंडलीय कार्यालय के चुनाव में अध्यक्ष रमेश कुमार और मंत्री अमित सैनी चुने गए।
कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष कमवीर सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार और दीपचंद, संयुक्त मंत्री रविश कमार, यागवेंद्र सिंह, संगठन मंत्री शोभा रावत, लेखा परीक्षक सुशील कुमार, प्रचार मंत्री एसपी उनियाल, कार्यालय सचिव हरिंद्र सिंह को चुना गया। जबकि सौरभ श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, सुशीला कार्यकारिणी सदस्य और क्षेत्रीय प्रतिनिधि सुदेश शर्मा को चुना गया। चनुाव चुनाव अधिकारी पंकज जौहर और अनिल उपाध्याय की देखरेख में हुए। प्रदेश महामंत्री रविनंदन कुमार ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई। उन्होंने रोडवेज में ड्राइवर-कंडक्टरों की भर्ती के लिए आउटसोर्स एजेंसी का विरोध किया। इसके साथ ही वेतन भुगतान और डीए का आदेश लागू करने की मांग उठाई है। इस मौके पर हरि सिंह, बालेश कुमार, राजीव खुल्बे, राजकुमार, रमेश प्रसाद शर्मा, सुदेश शर्मा, अमित सैनी, रमेश कुमार, हरिंद्र सिंह, अरविंद सिंह, कर्मवर सिंह आदि मौजूद रही।