रोडवेज कर्मी की सड़क हादसे में मौत

रुड़की।  बाइक सवार रोडवेज कर्मी की बाइक रेलिंग से टकराने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर यूपी रोडवेज में कार्यरत विजेंद्र कुमार (30) निवासी रुहालकी दयालपुर बाइक से अपने गांव लौट रहा था। मंडावर गांव के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 सेवा के माध्यम अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचे। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!