रोडवेज कर्मचारियों ने किया आउटसोर्स एजेंसी का विरोध

देहरादून। उत्तराचंल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने ड्राइवर-कंडक्टरों की भर्ती के लिए आउटसोर्स एजेंसी हायर करने विरोध किया है। यूनियन ने प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर भर्ती की इस योजना को रद करने की मांग की है।
प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि एजेंसियों के माध्यम से पहले भी भर्ती हुई। अधिकारियों ने इनके साथ मिलीभगत कर रोडवेज को वित्तीय हानि पहुंचाई है। इसमें कई अधिकारी दोषी पाए गए, उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी हुई, लेकिन अधिकारियों की ओर से साक्ष्य छुपाए गए, जिससे ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। एजेंसियों ने ड्राइवर, कंडक्टरों का ईएसआई और ईपीएफ भी जमा नहीं करवाया गया। यूनियन के विरोध के बाद एजेंसियों को हटाया गया। अब फिर से एजेंसियों को लेने की तैयारी की जा रही है, जिसका यूनियन विरोध करती है। उन्होंने रोडवेज के 2968 कर्मचारियों को नियमित करने के बाद नई भर्ती संविदा पर करने की मांग की है।