रोडवेज कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मुद्दे उठाए, ढाबों का अनुबंध निरस्त करने की मांग
हल्द्वानी(आरएनएस)। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के हल्द्वानी शाखा की बैठक में कर्मचारियों ने बंद पड़े पर्वतीय और मैदानी मार्गों में बसों का संचालन शुरू करने, निगम की बसों को प्राथमिकता देने सहित 11 सूत्रीय मांग रखी। इस दौरान अनुबंधित बसों में डबल ड्यूटी करने वाले चालकों का मुद्दा भी उठाया गया। वहीं दिल्ली, देहरादून मार्ग में अनुबंधित ढाबे के मालिकों की मनमानी को रोकने के लिए ढाबों का अनुबंध समाप्त करने की मांग की। रोडवेज बस अड्डे में शनिवार को उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की हल्द्वानी शाखा के कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें निगम की बसों की संख्या कम होने और अनुबंधित बसों के अधिक संचालन का मुद्दा उठाया। कहा कि निगम के लिए बस बेड़ा नहीं बढ़ाया जा रहा है, बल्कि अनुबंधित बसों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे निगम को घाटा हो रहा है। संगठन ने अनुबंधित वाहनों के चालकों का सत्यापन करने के बाद मार्ग में भेजने, बस के मार्ग में होने वाले ब्रेक डाउन का रिकॉर्ड डिपो में रखने, कर्मचारियों के परिचय पत्र, ईएसआईकार्ड और गोल्डन कार्ड देने, सीएनजी बसों को बस स्टेशन पर समय पर मंगाने की मांग की। वहीं अनुबंधित सीएनजी और वाल्वो बसों में एक ही चालक की डबल ड्यूटी लगाने की डिपो में समीक्षा करने, 1900 से 2400 ग्रेड पे को पूर्व की तरह बहाल करने, सभी डिपो में स्पेयर पाटर्स की आपूर्ति करने की मांग उठाई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डीएल साह, शाखा अध्यक्ष राकेश राठौर, राम प्रकाश यादव, इक़बाल अहमद ,नितिन दीक्षित ,रघुबीर चौधरी, अनीस अहमद, सुखदेब सिंह, ब्रजेश सिंह, जलील अहमद, जीवन सिंह बिष्ट, मुकेश मलिक, योगेश जोशी, विश्वास सिंह, उत्तम राणा, अमर अली, मोहित कुमार आदि मौजूद रहे।