06/01/2022
रोडवेज कर्मचारियों को एमएसीपी का लाभ मिले

देहरादून। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ग्रामीण डिपो के कर्मचारियों ने मंडलीय प्रबंधक और डिपो के सहायक महामंत्री को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कर्मचारियों को एमएसीपी का लाभ देने की मांग की है। शाखा मंत्री अनिल धीमान ने कहा कि कर्मचारी की एमएसीपी की पिछले साल से लंबित है। कर्मचारी इसका लाभ देने की मांग कर रहे है, लेकिन प्रबंधन उनकी नहीं सुन रहा है, जिस कारण कर्मचारियों में आक्रोष व्याप्त है। चेतावनी दी कि यदि जल्द इसका लाभ नहीं दिया जाता है तो कर्मचारी 21 जनवरी से धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष संजय डोभाल भी मौजूद रहे।