
– 14 बच्चे घायल, एक गंभीर छात्र हायर सेंटर रेफर
– बस में सवार दो अन्य लोगों को भी चोट आई
उत्तरकाशी(आरएनएस)। यमुनोत्री हाईवे पर दोबाटा के समीप एक रोडवेज ने बच्चों को बैठा रही खड़ी स्कूल बस को टक्कर मार दी। इसमें 14 छात्र-छात्राएं घायल हो गए जिन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। वहां पर एक गंभीर छात्र को हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं बस में सवार दो लोगों को हल्की चोटें आई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक निजी विद्यालय की स्कूल बस दोबाटा के समीप बच्चों को बैठा रही थी। तभी अचानक बड़कोट की ओर से आ रही रोडवेज बस ने अनियंत्रित होकर स्कूल बस को पीछे से टक्कर मार दी। बसों के टकराते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई। घटना के समय बस में 30 बच्चे सवार थे। उसमें से 14 बच्चे चोटिल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने घायल बच्चों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया।
वहीं रोडवेज बस चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर टक्कर के बाद स्कूल बस आगे बढ़ जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। घायल बच्चों का सीएचससी बड़कोट में उपचार चल रहा है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल बच्चे को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
वहीं स्थानीय लोगों ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि उसकी एक गलती से बहुत बड़ी दुर्घटना हो गई थी। सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ. अंगद राणा ने बताया है कि बस की भिड़ंत में घायल बच्चों का उपचार किया जा रहा है। उनमें से एक बच्चे अक्षांत के सिर पर चोट लगने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।





