14/12/2021
रोडवेज बस में हुए बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार से सीनियर सिटीजन आक्रोशित

पिथौरागढ़। रोडवेज बस में यात्रा कर रहे बुजुर्ग दंपति के साथ हुए दुर्व्यवहार पर आल इंडिया सीनियर सिटीजन वैलफेयर सोसायटी ने आक्रोश जताया है। मंगलवार को सोसायटी के अध्यक्ष दयानंद भट्ट ने कहा लोहाघाट डिपो के चालक-परिचालक ने बीते दिनों टनकपुर में जिस तरह बुजुर्ग दंपति के साथ व्यवहार किया वह निंदनीय है। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा पहले तो कर्मियों ने बुजुर्ग व्यक्ति को टनकपुर में छोड़ दिया, पत्नी के आग्रह के बावजूद बस नहीं रोकी और बाद में उसे भी बस्तिया में उतार दिया। कहा यह बुजुर्गों का अपमान है। उन्होंने लोहाघाट डिपो के सहायक क्षेत्रीय महाप्रबंधक से बुजुर्ग दंपति के साथ दुर्व्यवहार करने वाले चालक-परिचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो।